सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

अभिनेता सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त एवं सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की सराहना की और उसे रिलीज होते ही पहले दिन देखने का वादा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 6:18 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त एवं सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की सराहना की और उसे रिलीज होते ही पहले दिन देखने का वादा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलमान ने मंगलवार शाम ट्विटर पर फिल्म का एक वीडियो साझा किया और लिखा कि ‘जवान’ जैसी फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए।

अभिनेता ने कहा, ‘‘ पठान, जवान बन गया। बेहतरीन ट्रेलर, बेहद पसंद आया। इस तरह की फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए। मैं यकीनन पहले दिन ही इसे देखूंगा। मजा आ गया। वाह।’’

शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है और गौरी खान इसकी निर्माता हैं। इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म ‘जवान’ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सात सितंबर को रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

Published : 

No related posts found.