एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक का डंका, जीत के साथ पक्का किया रजत पदक

डीएन संवाददाता

भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में पहुंचने से भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है।

एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में साक्षी मलिक
एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में साक्षी मलिक


नई दिल्लीः महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले साक्षी ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया था। एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से साक्षी के हिस्से कम से कम एक सिल्वर मेडल आना तय है।

साक्षी मलिक, महिला पहलवान

बता दें कि साक्षी भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला पहलवान हैं। उन्होंने पिछले साल रियो ओलंपिक में हुए खेलों में 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इससे पहले वह 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2015 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें | Sports News: भारत ने एक रजत सहित जीते तीन कांस्य पदक

फाइनल में पहुंचे दो अन्य खिलाड़ी

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में साक्षी मलिक के बाद भारत की दो और महिला पहलवान फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। विनेश फोगाट और दिव्या काकरन ने भी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें | हंगरी ने 2024 ओलम्पिक की मेजबानी की दावेदारी से हाथ खींचा










संबंधित समाचार