यूपी: सहारनपुर में मायावती और अखिलेश यादव ने संयुक्त महारैली को किया संबोधित.. जानें मुख्य बातें

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी की गठबंधन रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिल रिपोर्ट में पढ़ें संबोधित की मुख्य बातें..

अखिलेश यादव-मायावती
अखिलेश यादव-मायावती


सहारनपुर: यूपी के देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी की गठबंधन रैली को सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देवबंद की इस रैली की भीड़ देखकर नरेंद्र मोदी पगला जाएंगे।

मायावती रैली को संबोधित करती हुई

 

मायावती के संबोधन की खास बातें

1. अगर केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो राज्य को कड़े आदेश दिए जाएंगे, जिससे वह किसानों का बकाया रोक नहीं पाएंगे। मोदी सरकार में किसान बहुत परेशान हैं।

2. सरकार ने अपने प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. मोदी ने अच्छे दिन का वादा करके जनता को गुमराह किया है।

3. कांग्रेस के पास गरीबों की दिक्कतों को दूर करने का कोई हल नहीं

4. कांग्रेस की तरह बीजेपी के वादे भी खोखले 

5. केंद्र व अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकारों के चलते भी मुस्लिमों का विकास होना बंद हो गया है। साथ ही उन पर जुल्म भी बढ़ गए हैं

6.  बीजेपी सरकार में यूपी के किसानों का कोई भला नहीं हुआ है। किसान बेहाल है

7.इस चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों को सावधान करना चाहती हूं कि पूरी यूपी में कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने के लायक नहीं है, ऐसा सिर्फ गठबंधन ही कर सकता है।

 

मायावती के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला। पढ़ें क्या-क्या कहा है अखिलेश यादव ने..

 

अखिलेश यादव के संबोधन की खास बातें

1. हमने सड़क और बिजली की समस्या का समाधान किया

2. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं, दोनों की नीतियां एक ही

3. गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई

4. ये चुनाव देश को बदलने का चुनाव है

5.बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है

6. आज हमारा देश हर चीज में पीछे जा रहा है

 

7. जीएसटी से कोई लाभ नहीं हुआ, सिर्फ परेशानी हुई

8. बीजेपी ने दलितों की नौकरी छीन ली










संबंधित समाचार