फरेंदा में हनुमान जन्मोत्सव पर लहराया भगवा, निकली भव्य झांकी व शोभा यात्रा
महराजगंज जिले के फरेंदा में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा के साथ झांकी भी निकाली गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्गों पर भव्य झांकी निकाली गई।
झांकी में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे।
मिलगेट स्थित हनुमान मंदिर से निकली झांकी अम्बेडकर तिराहा, विष्णु मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित कस्बे का भ्रमण किया।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में धूमधाम से निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्तों ने सजाई हनुमान झांकी, बजरंगबली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय
हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया।
मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्व नगर पंचायत राजेश जायसवाल, संजय टिबड़ेवाल, सनी सिंह, राहुल सिंह, आशीष जायसवाल, कमलेश शर्मा, तुषार, मोनू मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश