नगर निगम के नोटिस से सहम उठे सदर बाजार व्यापारी, किया धरना-प्रदर्शन

सदरबाजार के व्यापारियों ने आज यहां फेडरेशन ऑफ़ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के बैनर तले नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 February 2023, 11:56 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सदरबाजार के व्यापारियों ने गुरूवार को सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया।व्यापार ने आज यहां फेडरेशन ऑफ़ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के बैनर तले नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर फ़ेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिँह पम्मा एवं अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा व्यापारी सड़कों पर भटक रहे हैं और उनका सुध लेनेवाला कोई नही है।

उन्होंने कहा कि सरकार अवैध पटरी वालों के खिलाफ तो कोई कारवाई नहीं करती मगर जो व्यापारी जीएसटी देता है, जिनके पास ट्रेड लाइसेंस, कमर्शियल मीटर है उनकी दुकाने सील की जा रही है।

इस दौरान फेस्टा के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार, एल अग्रवाल, मानक शर्मा सहित कई व्यापारीगण मौजूद थे। उन्होंने सरकार से उनकी समस्यायों पर ध्यान देने का अनुरोध किया। (वार्ता)

No related posts found.