ड्रोन से गिराये गये अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और रुपयों से भरी बोरी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस बरामद किए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दरअसल बीएसएफ ने 18 और 19 जनवरी की दरमियानी रात एक ड्रोन देखा और इसके बाद उसने शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उसे क्षेत्र से हथियार और गोला बारूद मिले।
यह भी पढ़ें |
Punjab: अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट करीब छह किलोग्राम हेरोइन बरामद
यह भी पढ़ें: एलओसी के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में एक सफेद रंग की बोरी में रखा एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ जिसमें हथियार और गोला-बारूद के अलावा 40,000 रुपये नकद थे।
यह भी पढ़ें |
सीमा पर पाकिस्तान की नापाक करतूतें जारी, ड्रोन ने फिर गिराई तीन किग्रा हेरोइन, BSF ने की ये कार्रवाई
यह भी पढ़ें: जहाज पर ड्रोन हमला, भारतीय नौसेना ने जवाबी कार्रवाई की
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने के नापाक इरादों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।