इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली के नए संपादक बने एस महेंद्र देव, जानिये उनके बार में

प्रोफेसर एस महेंद्र देव को इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली (ईपीडब्ल्यू) का नया संपादक नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 July 2023, 6:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रोफेसर एस महेंद्र देव को इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली (ईपीडब्ल्यू) का नया संपादक नियुक्त किया गया है। पत्रिका का प्रकाशन करने वाले समीक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक नैय्यर ने एक बयान में यह जानकारी दी।

देव एक अगस्त से प्रोफेसर गोपाल गुरु का स्थान लेंगे। पांच वर्षों तक ईपीडब्ल्यू में सेवा देने वाले गुरु जुलाई 2023 के अंत में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देव दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी और येल विश्वविद्यालय में पोस्ट-डॉक्टोरल शोध अनुभव के साथ वर्तमान में आईसीएफएआई, हैदराबाद में एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष और एक्सिस बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं।

इससे पूर्व, वह इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान, मुंबई के निदेशक और कुलपति, भारत सरकार के कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष, इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई), वाशिंगटन डी.सी के न्यासी बोर्ड के उपाध्यक्ष, भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आर्थिक और सामाजिक अध्ययन केंद्र, हैदराबाद के अध्यक्ष रह चुके हैं।

बयान के अनुसार, देव ने 22 किताबें लिखी या संपादित की हैं और विकास अर्थशास्त्र तथा व्यापक आर्थिक नीतियों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र एवं भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर उनके लगभग 150 शोध प्रकाशन हैं।

समीक्षा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ‘इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली’ सामाजिक विज्ञान में एक अग्रणी पत्रिका है। आधी सदी से भी अधिक समय से ईपीडब्ल्यू को भारत में विद्वानों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों, नागरिक समाज और नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से पढ़ा जाता रहा है। पूर्व में सचिन चौधरी और कृष्णा राज इस पत्रिका के संपादक रह चुके हैं।

Published : 
  • 17 July 2023, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.