लखनऊ: प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडिल मार्च
गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में लखनऊ के अभिभावकों ने कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया।
लखनऊ: गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में अभिभावकों ने कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया।
प्रद्युम्न की हत्या का मामला अब राजधानी लखनऊ में भी गूंजने लगा है। लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कई अभिभावकों ने कैंडल जलाकर प्रद्युम्न की आत्मा की शांति के लिए श्रंद्धाजलि दी। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, 2 SHO सस्पेंड
यह भी पढ़ें |
गुरूग्राम: मासूम की हत्या के खिलाफ रियान स्कूल के बाहर भारी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें" प्रद्युम्न मर्डर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
अभिभावकों का कहना है कि हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। अभिभावकों के बिना पुष्टि के बगैर किसी भी अंजान को बच्चों से न मिलने दिया जाये।
आरोपियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें |
यूपी में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के लिये योगी सरकार चलायेगी ये नई योजना, अभिभावक होंगे चिंतामुक्त
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से प्रद्युम्न के लिए निकाले गए कैंडल मार्च में अभिभावकों के मार्च का संदेश साफ था कि प्रद्युम्न को अधूरा नहीं, पूरा न्याय मिले और ये न्याय तब पूरा होगा जब आरोपी बस कंडक्टर को सजा मिलेगी। साथ ही प्रशासन की ओर से स्कूल पर कार्रवाई होगी।