शुरुआती कारोबार में टूटा रुपया, जानिये कहां खड़ा हुए डॉलर के सामने
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है।
यह भी पढ़ें |
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में
मंगलवार को रुपया 81.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.82 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जानिये कहां पहुंचा रुपया, पढ़ें बाजार का ताजा हाल
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत चढ़कर 81.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 407.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।