कोचीन हवाईअड्डे पर बम की अफवाह फैलाना पड़ा भारी, जानिये मामले में क्या हुआ एक्शन

डीएन ब्यूरो

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे 55 वर्षीय एक यात्री को, एक अन्य यात्री के सामान में बम होने का दावा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की फैलाई झूठी अफवाह
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की फैलाई झूठी अफवाह


कोच्चि: कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे 55 वर्षीय एक यात्री को, एक अन्य यात्री के सामान में बम होने का दावा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस घटना कि सूचना उन्हें बृहस्पतिवार को मिली और जांच में किसी के भी सामान में बम नहीं मिला।

नेदुम्बसेरी पुलिस के अनुसार, पथनमथिट्टा के निवासी साबू वर्गीस एक अन्य यात्री के सूटकेस में बम होने का कथित दावा करने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया ‘‘ऐसा लगता है कि वह लंबी सुरक्षा जांच प्रक्रिया के कारण चिढ़ गया था। सुरक्षा जांच के लिए प्रतीक्षा करते समय उसने कहा कि एक अन्य व्यक्ति के सामान में बम है।’’

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जांच करने के बाद पाया कि उस व्यक्ति का दावा झूठा था। आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।










संबंधित समाचार