UP: फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में कैदियों का भारी बवाल, जेलर की जमकर पिटाई, फायरिंग और पुलिस पर पथराव, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जिला जेल में बंदियों द्वारा जमकर बवाल काटा गया। कैदियों ने जेलर की जमकर पिटाई की। फायरिंग और पुलिस पर पथराव से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है पूरा मामला

जेल में भारी बवाल के बाद पुलिस-पीएसी तैनात
जेल में भारी बवाल के बाद पुलिस-पीएसी तैनात


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में डेंगू से एक कैदी की मौत के बाद रविवार सुबह बंदियों द्वारा जमकर बवाल किया गया। कैदियों ने पहले डिप्टी जेलर को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। आक्रोशित कैदियों द्वारा आगजनी, फायरिंग और पुलिस पर पथराव किये जाने की भी खबरें है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। एक बंदी के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया है। पुलिस-प्रशासन स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है।

फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों द्वारा भारी उपद्रव, बवाल, मारपीट, ताबड़तोड़ फायरिंग और आगजनी की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस-प्रशासन स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई है। जिलाधिकारी संजय सिंह जिला जेल पर पहुंच गए है। आक्रोशित बंदियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस चलाई। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: सख्ती से परेशान बाल कैदियों ने छेड़ा मोर्चा, बाल सुधार गृह में की तोड़फोड़

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फतेहगढ़ जिला जेल में बंद  कैदी संदीप यादव (29) की शनिवार को डेंगू के चलते मौत हो गई। संदीप की मौत सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इसकी जानकारी मिलने के बाद कैदियों ने भारी बवाल मचा दिया। जेल परिसर के कुछ हिस्सों में आगजनी भी की गई और डिप्टी जेलर को बंधक बनाकर मारपीट की गई। कैदियों ने जेल में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

यह भी पढ़ें | VIDEO: यूपी के दो जिलों के ग्रामीणों में बड़ा बवाल, जमकर फायरिंग, तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात

जेल में हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने जैसे-तैसे उपद्रवी कैदियों पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जाता है कि शासन ने जेल के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस, पीएसी भी लगाई गई। जेल प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है। 










संबंधित समाचार