Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का फैन्स के साथ मजेदार लम्हा वायरल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वे अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 December 2024, 12:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वे अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। 

रोहित शर्मा पिंक बॉल वॉर्मअप मैच में ओपनिंग नहीं करेंगे? ये एक सवाल है, क्योंकि टीम शीट में उनका नाम टॉप ऑर्डर में नहीं है। ऐसे में वे एडिलेड में भी शायद ओपनिंग करते हुए नजर ना आएं। केएल राहुल और यशस्वी टॉप पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वे अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है।

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले जान लीजिए कि पिंक बॉल से हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे हैं, क्योंकि वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे और सीधे दूसरा टेस्ट मैच में खेलने वाले हैं। ऐसे में उन पर दबाव होगा और प्रैक्टिस गेम का एक दिन पहले ही बारिश के कारण धुल चुका है।

Published : 
  • 1 December 2024, 12:41 PM IST