राजधानी दिल्ली में अब रोबोट बुझाएगा आग, दमकल विभाग में शामिल हुए दो फायर फाइटर रोबोट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी ने रोबोट से आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

सत्येंद्र जैन, गृहमंत्री, दिल्ली (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन, गृहमंत्री, दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी ने रोबोट से आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में रबर फैक्ट्री में आग, तीन लोगों की मौत

जैन ने आज कहा कि रिमोट कंट्रोल रोबोट आग से जूझने वाले जाबांजों के लिए संकटमोचन साबित होंगे। इनके आने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। यही नहीं, ये रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 2400 लीटर प्रति मिनट से पानी का प्रेशर भी छोड़ते हैं। 

यह भी पढ़ें | Delhi AIIMS Fire: दिल्ली एम्स अस्पताल में लगी आग पर काबू, जानिये पूरा मामला, रात भर जुटा रहा फायर ब्रिगेड

स्प्रे और साधारण पानी की धार, दोनों इस रोबोट से जुड़े वायर लेस रिमोट के माध्यम से काम कर सकते हैं। जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नहीं होती, वहां रोबोट के अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाले झाग आग पर नियंत्रण करेंगे। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार