Kerala: मंदिर में अनुष्ठान के लिए रोबोटिक हाथी देवता को समर्पित किया गया

डीएन ब्यूरो

केरल में पहली बार एक मंदिर में अनुष्ठान के लिए असली हाथी की जगह एक रोबोटिक हाथी को भगवान को समर्पित किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रोबोटिक हाथी देवता को समर्पित किया गया
रोबोटिक हाथी देवता को समर्पित किया गया


त्रिशूर: केरल में पहली बार एक मंदिर में अनुष्ठान के लिए असली हाथी की जगह एक रोबोटिक हाथी को भगवान को समर्पित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) भारत ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु के साथ मिलकर इरिन्जादप्पिल्ली श्रीकृष्ण मंदिर में रोबोटिक हाथी ‘इरिन्जादप्पिल्ली रमन’ का ‘नादयिरुथल’ (हाथी को ईश्वर को समर्पित करने का) समारोह आयोजित किया।

पेटा ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा।

मंदिर के प्रमुख पुजारी राजकुमार नंबूदिरी ने कहा कि यांत्रिक हाथी के कारण अब पशुओं पर क्रूरता किए बिना अनुष्ठानों एवं त्योहारों का आयोजन करने में मदद मिलेगी और वह इसके लिए बहुत आभारी हैं










संबंधित समाचार