

रॉबर्ट बाड्रा सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली की सड़क पर साइकिल चलाते नजर आये। वे खान मार्केट से होते हुए अपने दफ्तर तक साइकिल से पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इसकी वजह
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट बाड्रा सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली की सड़क पर साइकिल चलाते नजर आये। साइकिल पर सवार रॉबर्ट बाड्रा खान मार्केट से होते हुए अपने दफ्तर तक पहुंचे। इस दौरान कई लोग उन्हें कोतुहल से देखते हुए भी नजर आये। रॉबर्ट बाड्रा ने 20 फऱवरी को ही इसका ऐलान किया था कि वे अगले कुछ दिनों तक ऑफिस आने-जाने के लिये साइकिल का इस्तेमाल करेंगे।
रॉबर्ट वाड्रा ने 20 फऱवरी को अपनी एक फेसबुक पोस्ट पर इसका एलान था और तेल कीमतों को लेकर जूझ रही देश की आम जनता को समर्थन देने की घोषणा की थी। साथ ही एक बड़ी घोषणा भी की है। रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जब तक तेल कीमतों को कम नहीं किया जाता, तब तक वे साइकिल से ही अपने ऑफिस आएंगे और जाएंगे। इसी ऐलान के तहत रॉबर्ट वाड्रा सोमवार सुबह साइकिल से अपने ऑफिस पहुंचे।
सोमवार सुबह साइकिल से ऑफिस पहुंचने के मौके पर रॉबर्ट बाड्रा ने कहा कि आम आदमी बहुत मुश्किल में है। वो जो रोज महसूस करते हैं, मैं आज वो महसूस कर रहा हूं। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने से लोग सड़क पर आ गए हैं। सरकार को चाहिये कि जनता की बढ़ती समस्याओं के मद्देनजर वह तेल कीमतों को जल्द कम करे।
देश में पेट्रोल-डीजल की हर रोज बढ़ रही कीमतों पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीएम मोदी को इस समय अपने एसी कमरे से बाहर निकलना चाहिये लोगों की दिक्कतों को देखना चाहिये। तेल कीमतों को नियंत्रित करने के लिये सरकार को शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।