महराजगंज: रोडवेज बस ने दिया कम एवरेज तो ड्राइवर का कटा वेतन, चालक चढ़ा टावर पर, जानिये क्या हुआ आगे
बस के कम एवरेज देने और डीजल के पैसे की कटौती पर संविदा चालक का वेतन कट गया। पर नाराज संविदा चालक ने मोबाईल टावर पर चढ़ गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये संविदा बस चालक का है वोल्टेज ड्रामा
सोनौली (महराजगंज): सोनौली कस्बे में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। युवक को लोगों ने नीचे उतरने को कहा लेकिन वो नहीं माना।
आनन-फानन मे किसी ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस युवक को मनाने में जुट गई।
यह भी पढ़ें |
सोनौली नगर पंचायत चेयरमैन के लिए निर्दलीय सुधीर त्रिपाठी की पत्नी आगे
मामले में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा युवक से बातचीत में पता चला कि वो रोडवेज में संविदा पर चालक है। बस में डीजल का कम एवरेज देने के कारण उसके वेतन से रिकवरी की गई थी। जिससे नाराज होकर सोमवार को वह टावर पर चढ़ गया। रोडवेज के ARM को बुलाया गया। तब आश्वासन मिलने के बाद नीचे उतरा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संविदा चालक अख्तर सोनौली कस्बे का ही रहने वाला है और डीजल को लेकर उसके वेतन में की गई कटौती से वह नाराज था।
यह भी पढ़ें |
UP: जब ड्राइवर के बिना चली रोडवेज बस..अंदर सवार थे यात्री,जानिये फिर क्या हुआ
मामले में सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया की संविदा चालक अख्तर नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था। उसके पास मोबाइल था उसके नंबर पर बातचीत कर समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है और घर पहुंचा दिया गया है।