महाराजगंज: अवैध कब्जे से कराह रही सड़क, मंत्री जी के नाम के शिलापट्ट का भी अपमान, राहगीर परेशान

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद में सड़क पर अवैध कब्जे के राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महाराजगंज: जनपद में सड़क पर एक अवैध कब्जे से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। अवैध कब्जे के कारण सड़क के किनारे लगे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नाम का शिलापट्ट भी पूरी तरह से ढक गया है, जो एक तरह का अपमान ही कहा जा सकता है। इस मार्ग से कई लोग गुजरते हैं लेकिन अवैध अतिक्रमण और इससे हो रही तमाम परेशानियों को देख हर कोई आंखें मूंद रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक मुख्यालय से फरेंदा मार्ग पर स्थित सिसवा अमवहा से उत्तर की तरफ जंगल के किनारे के रास्ते जाने वाली सड़क मोड पर ही अराजक तत्वों के कब्जे में आ गई है। इस सड़क से होकर एक इंटर कॉलेज के बच्चे बस से आते-जाते हैं। बस को फरेंदा मार्ग से इस सड़क पर मुड़ने में काफी दिक्कत होती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 

इसके अलावा चुड़िहवा, मदरहवा, देवरानी व बाबा टोला आदि गांव के लोग भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं, जिससे उनके वाहनों को भी मोड़ पर परेशानी हो रही है। 

यही नहीं सड़क के किनारे लगे मंत्री जी के नाम का शिलापट्ट भी अतिक्रमण के कारण ढक गया है। जिससे अपमान प्रतीत होता है। यहां के लोग सड़क से अवैध कब्जा हटवाकर आवागमन सही कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग मामले पर चुप्पी तोड़ने को तैयार ही नहीं है।










संबंधित समाचार