Road Accident: यूपी में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुढवल चौराहे के निकट दो ट्रेलरों की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 June 2023, 5:30 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुढवल चौराहे के निकट दो ट्रेलरों की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामनगर थाने के अतिरिक्त प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि प्रयागराज से मौरंग लादकर लखनऊ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर गिर गया।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी की ओर जा रहा दूसरा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से टकरा गया और मोटरसाइकिल सवार राजू (36) और कल्याण (30) इन दोनों ट्रेलर की चपेट में आ गए, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद हसनापुर जा रहे थे।

कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना में राजू, कल्याण और लगभग 38 वर्षीय ट्रेलर ड्राइवर की मृत्यु हो गई। ट्रेलर ड्राइवर की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 4 June 2023, 5:30 PM IST

Related News

No related posts found.