Road Accident: बलरामपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर,पूर्व प्रधान समेत दो की मौत

बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरगंज ललिया मार्ग पर तेज रफ़्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो जीप ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2023, 12:29 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरगंज ललिया मार्ग पर तेज रफ़्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो जीप ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लालिया थाना के घूमनाहवा सरकहवा गांव के पूर्व प्रधान कलीम खान (48 वर्ष) अपने एक रिश्तेदार मोहर्रम अली (55 वर्ष) के साथ जिला अदालत में एक मुकदमे के सिलसिले में आए थे । मंगलवार को देर शाम मोटरसाइकिल से अदालत से वापस गांव जाते समय कोडरी घाट पुल के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक जीप ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस के मुताबिक, पूर्व प्रधान के पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे लोगों ने एंबुलेन्स बुलाई और पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान कलीम खान को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहर्रम अली की इलाज के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गई ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कलीम खान के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर उनके बेटे को जीप से कुचलकर उसकी जान लेने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। शिकायत में उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण उनके बेटे कलीम खान एवं मोहर्रम अली की सुनियोजित तरीके से कुचल कर हत्या की गई है ।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बुधवार को बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।

Published : 
  • 18 October 2023, 12:29 PM IST

Related News

No related posts found.