Road Accident: स्कूल की बस पलटी, 23 छात्रों सहित 26 लोग घायल, मचा हाहाकार

डीएन ब्यूरो

ईस्ट सिक्किम जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल की एक बस के पलट जाने से 23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिक्किम में स्कूल की बस पलटी
सिक्किम में स्कूल की बस पलटी


गंगटोक: ईस्ट सिक्किम जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल की एक बस के पलट जाने से 23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्ट सिक्किम जिले के माखा के बाहरी इलाके सिंगबेल में बस पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि 26 लोगों में से 23 छात्र, एक ड्राइवर और दो व्यक्ति स्कूल के कर्मचारी थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने कहा कि अन्य घायल सिंगतम अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार