Road Accident: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों की मौत, 26 घायल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस ​अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस अनियंत्रित होकर पलटी
बस अनियंत्रित होकर पलटी


रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस ​अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए।।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के चारभांठा मोड़ के पास हुआ, जिससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Koderma Accident: झारखंड में कार पलटने से दो की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास लैलूंगा से रायगढ़ जा रही एक निजी यात्री बस चारभांठा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चों व 10 महिलाओं सहित 26 यात्री घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें | Suicide: कलेक्टर आवास परिसर में फंदे से लटकी मिली युवक लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्रियों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है और पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।










संबंधित समाचार