Road Accident in UP: इटावा के सैफई में सड़क हादसे में महिला अफसर समेत दो लोगों की मौत
इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक महिला अधिकारी और उनकी बुजुर्ग मां की मृत्यु हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इटावा: इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में एक कार के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार एक महिला अधिकारी और उनकी बुजुर्ग मां की मृत्यु हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात ऊषा किरण (57) अपने माता-पिता और भाई के साथ मंगलवार को गाजियाबाद से लखनऊ जा रही थीं। देर शाम इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल मोड़ के पास उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गयी।
यह भी पढ़ें |
Dharmendra Yadav: जन्मदिन पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की सपा सरकार बनाने की अपील
उन्होंने बताया कि इस हादसे में ऊषा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उनकी मां शांति देवी (74) ने सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल ऊषा के पिता भूप नारायण और भाई दिनेश कुमार को उनके परिजन ने गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें |
सैफई: मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादी पंचतत्व में हुई विलीन, अखिलेश, डिंपल सहित समस्त परिवारीजन रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।