Road Accident in UP: मिर्जापुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों की ट्रक की चपेट में आकर मौत, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के मिर्जापुर में गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 3:09 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: जनपद में  गुरुवार सुबह  चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ के पास एक भयानक हादसा की खबर सामने आयी है। सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन लोग अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक ने तीनों को कुचल दिया,घायलों को अस्तपताल में भर्ती किया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना चुनार थाना क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ के पास की है। 

जानकारी के अनुसार उस्मानपुर के रहने वाले लालबहादुर वर्मा, शुकालू यादव और लल्लन वर्मा गुरुवार की सुबह हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक तीनों को रौंदते हुए निकल गयी। सुबह होने के बावजूद भी दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। इतने में किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही चुनार थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को चुनार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।तीसरे शख्स की भी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि वह सड़क दुर्घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय पुलिस सीसीटीवी की मदद से घटना के दौरान जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसका पता लगाने में जुटी है। 

Published : 
  • 4 July 2024, 3:09 PM IST

Advertisement
Advertisement