Road Accident in Bihar: जमुई में भीषण सड़क हादसा, चालक की दर्दनाक मौत, उपचालक घायल

बिहार के जमुई जनपद में बुधवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 June 2024, 4:31 PM IST
google-preferred

जमुई: जनपद में बुधवार को महरथ मोड़ के पास आम से भरी पिकअप वैन पेड़ों से टकरा गयी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना जमुई के सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग एनएच 333 ए महरथ मोड़ के पास की है। 

जानकारी के अनुसार महरथ मोड़ के समीप आम लदे पिकअप वैन की सड़क किनारे पेड़ से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के अजयबिगहा निवासी संजय यादव के पुत्र बंटी कुमार के रूप में की गई है। घायल उपचालक की पहचान संतोषी यादव के बेटे अजीत कुमार के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Published : 
  • 26 June 2024, 4:31 PM IST