रो खन्ना चीन दौरे पर जाने वाले अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना चीन दौरे पर जाने वाले अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं। वह महीने भर पहले भारत की ऐसी ही एक यात्रा का सफल नेतृत्व कर चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2023, 10:53 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन:  भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना चीन दौरे पर जाने वाले अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं। वह महीने भर पहले भारत की ऐसी ही एक यात्रा का सफल नेतृत्व कर चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘फॉक्स न्यूज’ से साक्षात्कार में चीन यात्रा पर जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर खन्ना ने कहा, ‘‘यह एक द्विदलीय यात्रा होगी। मैंने आर्थिक संबंधों को पुनः संतुलित करने का आह्वान किया है। मैं व्यापार घाटे की आलोचना करता हूं।’’

खन्ना ने पिछले महीने भारत यात्रा पर गए अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का सफल नेतृत्व किया था। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले खन्ना चीन की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता हूं, आइए विनिर्माण को स्वदेश लाएं। मैंने अभी ‘फॉक्स न्यूज’ से इस्पात विनिर्माण को देश में वापस लाने के बारे में बात की। हमें इस्पात का निर्यातक होना चाहिए, आयातक नहीं। लेकिन साथ ही हमें भागीदारी भी करते रहना होगा, ताकि हम अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल कर सकें और ताइवान जलडमरूमध्य में युद्ध की संभावना नहीं बने।’’

खन्ना ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है, जो अमेरिकी लोग चाहते हैं। वे चाहते हैं कि हम उनके जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें, न कि विदेश में लड़े जा रहे युद्धों में उलझें। आइए हम विनिर्माण को घर लाएं।’’

 

Published : 
  • 18 September 2023, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement