Sushant Singh Rajput : सुशांत को गांजा ला कर देती थी रिया, NCB ने ड्राफ्ट चार्जशीट में लगाए गंभीर आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। NCB ने ड्राफ्ट चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप लगाए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2022, 12:57 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी (NCB) ने ड्राफ्ट चार्जशीट में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाए  गंभीर आरोप लगाए है।
एनसीबी के ड्राफ्ट आरोपों के अनुसार, रिया और 34 अन्य आरोपियों पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया गया है। रिया पर सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है।  
उन पर एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8[सी] के साथ पठित 20[बी][ii]ए, 27ए,28, 29 और 30 के तहत अपराध करने का आरोप लगाया गया है।

"रिया चक्रवर्ती ने इस मामले के आरोपी सैमुअल मिरांडा,  शोइक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत समेत कई से गांजे की कई बार डिलीवरी करवाई है। गांजे की ये सारी डिलीवरी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के लिए की गई थी। उन डिलीवरी के लिए भुगतान किया। आरोपी शोइक और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बीच मार्च 2020 से सितंबर 2020 की अवधि के दौरान कई बार गांजे की डिलीवरी की गई। एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8 [सी] आर / डब्ल्यू 20 [बी] [2] ए, 27ए, 28, 29 और 30 के तहत अपराध दर्ज किया है।" 

बता दें कि, 14 जून, 2020 को सुशांत की मृत्यु के समय रिया चक्रवर्ती उनके साथ रिश्ते में थीं।

ईडी ने 31 जुलाई 2020 को सुशांत की मौत के बाद एक प्रवर्तन मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी, पिछले साल 28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से FIR दर्ज की गई थी।

No related posts found.