Uttarakhand: वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुआ बाघ, इलाज के दौरान मौत, जानिये फांटो रेंज जंगल की पूरी घटना

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो रेंज में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में घायल बाघ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो रेंज में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में घायल बाघ की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

कुमाऊँ मंडल के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्ना कुमार पात्रो ने सोमवार को पीटीआई- भाषा को बताया कि घायल बाघ की मौत रविवार शाम हुई।

उन्होंने बताया कि फांटो में दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होने तथा इसमें एक बाघ के घायल होने की जानकारी मिली थी।

वन अधिकारी के अनुसार, 26 फरवरी को पशु चिकित्सकों के एक दल ने घायल बाघ को बेहोश कर उसके अगले पैर व कंधे से कीड़े निकालकर उसके घाव साफ किये और फिर उसे होश में लाया गया। बाघ काफी देर तक ठीक रहा लेकिन उम्र व कमजोरी अधिक होने की वजह से वह मर गया।

पात्रो ने बताया कि मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के आदेश पर बाघ की मृत्यु के कारणों की औपचारिक जाँच भी की जाएगी।

Published : 
  • 28 February 2023, 12:33 PM IST

Related News

No related posts found.