गाड़ी ब्लास्ट कर पांच पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले ईनामी माओवादी तूफान गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने गिरिडीह के डुमरी इलाके में मांझीडीह से किशोरचंद किस्कू उर्फ तूफान नामक एक लाख रुपये के ईनामी माओवादी को धर दबोचा। वह पुलिस पर हमले की अनेक घटनाओं समेत कई अपराधों में कथित रूप से शामिल था।

Updated : 14 July 2020, 12:47 PM IST
google-preferred

गिरिडीह: झारखंड पुलिस ने गिरिडीह के डुमरी इलाके में मांझीडीह से किशोरचंद किस्कू उर्फ तूफान नामक एक लाख रुपये के ईनामी माओवादी को सोमवार को धर दबोचा। वह पुलिस पर हमले की अनेक घटनाओं समेत कई अपराधों में कथित रूप सेशामिल था।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणू ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने सोमवार को एक लाख रुपये के ईनामी इस माओवादी को गिरफ्तार किया।

वह निमियाघाट में पुलिस शिविर को उड़ाने, सुरक्षा बलों की एक गाड़ी को उड़ाकर पांच सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने समेत अनेक आपराधिक घटनाओं में शामिल था।

पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है। (भाषा)

Published : 
  • 14 July 2020, 12:47 PM IST

Advertisement
Advertisement