BSNL के रिवाइवल और BBNL-BSNL के विलय को मिली कैबिनेट से मंजूरी
बुधवार को कैबिनेट और CCEA की बैठक में बड़ा फैसला हुआ। कैबिनेट ने BSNL के रिवाइवल और BBNL-BSNL के विलय को मंजूरी दे दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स यानी CCEA की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने BSNL और BBNL के विलय को मंजूरी दे दी है।
Cabinet approves revival of BSNL and merger of BBNL and BSNL
— Dynamite News (@DynamiteNews_) July 27, 2022
इसके साथ ही कैबिनेट ने BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक में हुए इन फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।
यह भी पढ़ें |
BSNL ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब ग्राहकों को मिलेगा 6 गुना ज्यादा डेटा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने BSNL के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी है। इसके साथ ही BSNL और BBNL के विलय को भी मंजूरी दे दी गई है।
इस विलय से देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही सरकार अगले 3 साल में BSNL के लिए 23,000 करोड़ रुपए का और MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी।
यह भी पढ़ें |
PESB नही खोज पाया BSNL के निदेशक, फाइनेंस के लिये कोई उपयुक्त चेहरा
इससे टेलीकॉम कंपनी को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।