क्रिस गेल की फॉर्म वापसी के बाद केएल राहुल ने अन्य टीमों को दी चेतावनी

क्रिस गेल की फॉर्म में वापसी के बाद राहुल काफी ज्यादा खुश हैं। इस दौरान उन्होंने होने वाले मैच को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। पढ़िये पूरी खबर..

Updated : 16 April 2018, 4:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईपीएल में रविवार को चेन्नई और पंजाब के मैच में क्रिस गेल ने अपनी पावर हीटिंग का जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।  इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी फॉर्म में वापसी के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल काफी खुश नज़र आ रहे है।  

गेल की फॉर्म वापसी के बाद राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘ये हमारी टीम के लिए अच्छी खबर है।  वहीं दूसरी टीमों के लिए बुरी खबर कि क्रिस गेल गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे हैं। हम सभी जानते है कि वो ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिता सकता है और विपक्षी टीम के अटैक को खराब कर सकता है और उसने ऐसा ही किया।’’ 

बता दें कि इस बार आईपीएल में गेल को भी नहीं खरीद रहा था। इस दौरान पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइज पर खरीद लिया था।  

Published : 
  • 16 April 2018, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.