Lucknow: घर आग लगने से रिटायर्ड आईजी की मौत, पत्नी और बेटे की स्थिति नाजुक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रह रहे सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) दिनेश चंद्र पांडेय के मकान में बीती देर रात अचानक लगी आग की चपेेट में आकर पांडेय की मौत हो गयी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2022, 11:33 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रह रहे सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) दिनेश चंद्र पांडेय के मकान में बीती देर रात अचानक लगी आग की चपेेट में आकर पांडेय की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में महालक्ष्मी की मूरत में लगी सफेद मिट्टी की खुशबू भक्तों को दे रही आशीष

पुलिस ने रविवार को बताया कि इंदिरा नगर, सी-ब्लाक में रहने वाले सेवानिवृत्त आइजी पांडेय के मकान में पहले तल पर देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों आग में फंस गये।

यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, सैफई के पास बस-डंपर की टक्कर में 4 की मौत, 45 घायल

घटना की सूचना मिलने पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों लोगों को निकाल कर राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां, डाक्टरों ने पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। (वार्ता)

No related posts found.