DN Exclusive: यूपी पुलिस के IPS अफसर का देखिये हाल, सादी वर्दी में पहुंचे क्राइम मीटिंग लेने IG साहब, खुद उड़ायी अनुशासन की धज्जियां, विभागीय नियम ताक पर
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां के अफसर जैसा काम करते हैं उसका गहरा संदेश देश के अन्य हिस्सों पर पड़ता है लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद साहब लोग कितने आरामतलब हो जाते हैं और अनुशासित माने जाने वाले महकमे में खुद विभागीय नियम-कायदे तोड़ सादी वर्दी में पूर्व से तयशुदा बैठकों में मातहतों के साथ अपराध की समीक्षा मीटिंग करते हैं। इससे कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: