इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1,52,606 इकाई पर

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री (यात्री और वाणिज्यिक) नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1,52,606 इकाई रही है। वाहन डीलर संघ के महासंघ (फाडा) ने बृहस्पतिवार को आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 7:31 PM IST
google-preferred

मुंबई:  इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री (यात्री और वाणिज्यिक) नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1,52,606 इकाई रही है। वाहन डीलर संघ के महासंघ (फाडा) ने बृहस्पतिवार को आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।

पिछले साल नवंबर में कुल ईवी खुदरा बिक्री 1,21,596 इकाई रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.82 प्रतिशत वृद्धि के साथ 91,243 इकाई रही, जो नवंबर, 2022 में 76,791 इकाई थी।

आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक तिपहिया वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में 32.37 प्रतिशत बढ़कर 53,766 इकाई रही, जो 2022 में समान माह में 40,619 इकाई रही थी।

इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री समीक्षाधीन माह में 77.35 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7,064 इकाई रही, जो नवंबर, 2022 में 3,983 इकाई थी।

इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्यिक वाहन (ई-बस) की खुदरा बिक्री नवंबर, 2023 में 162 प्रतिशत वृद्धि के साथ 533 इकाई रही, जो पिछले साल समान माह में 203 इकाई रही थी।

 

No related posts found.