महराजगंज: क्या सीडीओ की बात नहीं मानते जिला समाज कल्याण अधिकारी?

विकास भवन सभागार में गुरूवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक की गई। सीडीओ ने कहा कि एक भी पात्र छूटे तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरा मामला

Updated : 9 February 2023, 6:05 PM IST
google-preferred

महराजगंजः विकास भवन सभागार में गुरूवार को विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि पूर्व की बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि महेन्द्र प्रताप सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को जिला मुख्यालय पर सम्बद्व करते हुए सर्वेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी को प्रभारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण का प्रभार दिया जाए, लेकिन अभी तक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यवाही नही की गई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि इस मामले में तत्काल कार्यवाही किया जाए। 

इसके बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या जिला समाज कल्याण अधिकारी सीडीओ को कुछ नहीं समझते जो उनके निर्देशों की खुली अवहेलना की?

इस बाठक में सीडीओ ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिन ग्राम पंचायतों का शिकायत प्राप्त हो रही है, तत्काल उसकी जांच कर मामले का निस्तारण किया जाये। सीडीओ ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिला स्तर से भी आवास संबंधी प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए सभी विकास खंडों पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नोडल अधिकारियों से भी शिकायतों की जांच कराई जा रही है। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नोडल अधिकारियों को जांच के समय आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थी छूट गया है, उसकी जांच करके रिपोर्ट परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को उपलब्ध कराएं। 

 

Published : 
  • 9 February 2023, 6:05 PM IST

Related News

No related posts found.