

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन दो सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन दो सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था।
बिरला ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर इस बारे में सभा को सूचित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से से भाजपा सांसद रेणुका सिंह सरुता और राजस्थान के अलवर से सांसद बालक नाथ ने इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन सदस्यों के त्यागपत्र को सात दिसंबर, 2023 की तिथि से स्वीकार कर लिया है।’’
ये दोनों सांसद हालिया विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए हैं।
No related posts found.