विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के दो लोकसभा सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार

डीएन ब्यूरो

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन दो सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के दो लोकसभा सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार
विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के दो लोकसभा सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार


नयी दिल्ली:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन दो सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था।

बिरला ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर इस बारे में सभा को सूचित किया।

यह भी पढ़ें | विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के नौ लोकसभा सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से से भाजपा सांसद रेणुका सिंह सरुता और राजस्थान के अलवर से सांसद बालक नाथ ने इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन सदस्यों के त्यागपत्र को सात दिसंबर, 2023 की तिथि से स्वीकार कर लिया है।’’

यह भी पढ़ें | मोदी: बिड़ला निष्पक्षता से करेंगे लोकसभा का संचालन

ये दोनों सांसद हालिया विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए हैं।

 










संबंधित समाचार