आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होने इसके पीछे निजी हवाला दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल ने इस्तीफा देने की वजह निजी कारणों को बताया है। गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद और तनातनी की स्थिति चल रही थी। उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 तक था लेकिन 9 महीने पहले ही आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार से पंगा लेना पड़ा RBI गवर्नर उर्जित पटेल को महंगा, कसा जा रहा है शिकंजा 

 

पटेल ने अपने पद से इस्तीफ देते हुए कहा, 'निजी कारणों की वजह से मैंने तत्काल प्रभाव अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने RBI के इस पद पर इतने साल काम किया।

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, घर एवं वाहन ऋण हो सकते हैं महँगे

 

गौरतलब है कि उर्जित पटेल ने 4 सितंबर, 2016 में आरबीआई के 24 वें गवर्नर के रूप में पद संभाला था। पिछले महीने उनके इस्तीफा देने की खबर आई थी लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया था। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पिछले माह मुलाकात की थी।










संबंधित समाचार