महराजगंजः गणतंत्र दिवस के अगले दिन फरियादी काटते रहे चक्कर, नदारद रहे अफसर

डीएन संवाददाता

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आधे दिन का अवकाश और गणतंत्र दिवस के बाद फरियादियों के लिए शनिवार का दिन था, लेकिन अधिकारी आफिस से नदारद दिखे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पडताल पर आधारित यह रिपोर्ट

खाली पडी आरटीओ व इंस्पेक्टर की कुर्सियां
खाली पडी आरटीओ व इंस्पेक्टर की कुर्सियां


महराजगंजः फरियादियों की शिकायतों के निपटारे को लेकर भले ही सरकार सख्त निर्देश जारी कर रही हो लेकिन इन आदेशों का अनुपालन जमीन पर होता नहीं दिख रहा है।

नदारद अफसर, भटकते रहे फरियादी

गणतंत्र दिवस के अगले दिन यानी शनिवार दोपहर एक बजे डाइनामाइट न्यूज की टीम ने आरटीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, सीडीओ, डीएम, एडीएम आदि विभागों का दौरा किया। इन विभागों में जिम्मेदारों की कुर्सियां खाली पड़ी मिली जबकि सभी विभागों में फरियादियों की बड़ी संख्या नदर आई, जो अपनी शिकायतों के लिए यहां से वहां भटकते दिख रहे थे। 

दलालों का बोलबाला
डाइनामाइट न्यूज टीम जब आरटीओ विभाग पहुंची तो यहां एआरटीओ व इंस्पेक्टर का कमरा खुला था किंतु कुर्सियां खाली पडी थी। आरटीओ के अधिष्ठान कमरा में बाहर से खिडकी बनी है लेकिन लोग अंदर से अपना कार्य कराते मिले। बता दें कि यहां पर बडे बाबू मौके पर नहीं थे। अधिकारियों की सुस्ती का भरपूर फायदा दलाल उठाते मिले। 

इन विभागों का यह रहा हाल
कुछ ऐसा ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का हाल भी मिला। यहां भी लिपिक, बाबू तो मौजूद थे लेकिन बीएसए की कुर्सी खाली पडी थी। डीपीआरओ, डीएसओ, जिलाधिकारी कक्ष का भी कमोवश यही हाल देखा गया। परियोजना प्रभारी नेडा गोविंद तिवारी एवं बाबू आफिस में नहीं थे। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के पूछने पर पता चला कि वह बनारस गए हैं। 

यह अधिकारी मौके पर मिले
विकास भवन में डाइनामाइट न्यूज की टीम ने अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय मौके पर फरियादियों के मामले सुनते मिले। एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा किसी निरीक्षण में गए थे जो 1 बजकर 39 मिनट पर अपने आफिस वापस लौटे।  










संबंधित समाचार