

तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई:तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी।
एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा।
मयिलसामी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह टीवी परिचर्चाओं में भी भाग लेते रहे।
अभिनेता के निधन पर उनके कई साथी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।
No related posts found.