रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये पर

डीएन ब्यूरो

रिलायंस रिटेल की बिक्री और सेवाओं का मूल्य समेत सकल आय दिसंबर तिमाही में 17.17 प्रतिशत बढ़कर 67,623 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 57,714 करोड़ रुपये था।

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


 

नयी दिल्ली: रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 18.64 प्रतिशत बढ़कर 60,096 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें | रिलायंस रिटेल से जुड़े इस दिग्गज कंपनी के पूर्व एमडी, जानिये उनके बारे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था और इस दौरान उसकी परिचालन आय 50,654 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस रिटेल की बिक्री और सेवाओं का मूल्य समेत सकल आय दिसंबर तिमाही में 17.17 प्रतिशत बढ़कर 67,623 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 57,714 करोड़ रुपये था।

रिलायंस रिटेल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 789 नए स्टोर खोले, जिसके साथ इनकी कुल संख्या 17,225 हो गई।

यह भी पढ़ें | Business: बिक गया बिग बाजार का कारोबार, जानें कितने में खरीदा रिलायंस रिटेल ने

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा, ''समीक्षाधीन तिमाही में उसकी सभी श्रेणी की दुकानों में 20.1 करोड़ लोग आए जो अबतक का उच्चतम स्तर है।’’

कंपनी ने 22 लाख वर्ग फुट से अधिक गोदाम क्षेत्र का विस्तार किया है। इसके साथ अपनी बुनियादी ढांचा क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखा है।

आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डिजिटल कॉमर्स और नए वाणिज्य व्यवसायों में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आय में इनका 18 प्रतिशत योगदान रहा।










संबंधित समाचार