आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर कुटी गांव में पहुंचा रिलायंस जियो का 4जी नेटवर्क

चीन की सीमा से सटी उत्तराखंड की व्यास घाटी में 12300 फीट की ऊंचाई पर बसे कुटी गांव में रिलायंस जियो का 4 जी नेटवर्क पहुंच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

देहरादून:  चीन की सीमा से सटी उत्तराखंड की व्यास घाटी में 12300 फीट की ऊंचाई पर बसे कुटी गांव में रिलायंस जियो का 4 जी नेटवर्क पहुंच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रिलायंस जियो द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, छोटी सी आबादी वाला यह गांव आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां रिलायंस जियो के नए मोबाइल टॉवर के चालू होने से स्थानीय ग्रामीण, यात्री और सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों के जवान 4जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं ।

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर कुटी के साथ अन्य गांवों-- नाबी और गुंजी में भी जियो के मोबाइल टॉवर लगाने का काम अंतिम चरण में है। नए टावर लगने के बाद आदि कैलाश यात्रा मार्ग के अधिकतर हिस्सों में 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इससे पहले, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला शहर तक तो सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध रहते थे लेकिन उसके आगे नेटवर्क मिलने में काफी समस्या आती थी।

कुटी गांव में जियो टॉवर के शुरू होने के समय वहां का तापमान शून्य के 12 डिग्री सेल्सियस था। टॉवर के शुरू होने से गांव में संचार सुविधा शुरू होने से आदि कैलाश तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों के जवानों सहित स्थानीय लोग अब डिजिटल दुनिया से सीधे जुड़ गए हैं।

 

Published : 
  • 19 December 2023, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.