Crime in Delhi: उधार के पैसे वापस पाने के लिए रिश्तेदार के नाबालिग बच्चे का कर डाला अपहरण, बच्चा सकुशल बरामद, पढ़िये पूरा मामला

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से अपने रिश्तेदार के सात वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और बच्चे को अंबाला रेलवे स्टेशन से बरामद किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 27 April 2023, 7:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से अपने रिश्तेदार के सात वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और बच्चे को अंबाला रेलवे स्टेशन से बरामद किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, राजमिस्त्री का काम करने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो साल पहले अपनी सास को दो लाख रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बाद भी उसकी सास ने रुपए नहीं लौटाए इसके बाद उसने साली के बेटे को अगवा करने की साजिश रची ताकि वह सास पर दवाब बनाकर पैसे मांग सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जब लड़का देर शाम तक अपने ट्यूशन से नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ने ट्यूशन सेंटर में पूछताछ की। अभिभावक को बताया गया कि उसका लड़का अपने दोस्तों के साथ घर के लिए निकल गया था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लड़के का अभिभावक रात करीब नौ बजे पुलिस के पास पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्यूशन सेंटर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और देखा कि एक व्यक्ति उस बच्चे को लेकर जा रहा है। उस व्यक्ति ने मफलर से अपना चेहरा ढक रखा था।

अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान उसकी पत्नी ने की। जिसके बाद पुलिस ने अंबाला में उसका पता लगाया और लड़के के पिता के साथ चार सदस्यीय टीम को वहां भेजा। जब पुलिस की टीम अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंची तो लड़के ने अपने पिता को देखकर शोर मचाया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी साली के लड़के को ट्यूशन सेंटर से यह कहकर उठाया था कि उसकी मौसी का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अपनी मौसी को देखने के लिए अस्पताल जाना चाहिए।

Published : 
  • 27 April 2023, 7:30 PM IST

Related News

No related posts found.