

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक छोटी बहन ने किसी बात को लेकर बड़ी बहन को मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिंदुरिया (महराजगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा सोनिया निवासी मुबारक की दो बेटियां हैं। छोटी बेटी संजना ने किसी बात को लेकर अपनी सगी बड़ी बहन को मारकर घायल कर दिया।
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
मामले की जांच में निकलकर सामने आया कि छोटी बहन संजना किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। बड़ी बहन ने इसका लगातार विरोध कर रही थी। संजना को विरोध करना नागवार गुजरा तो इसने बड़ी बहन को मारकर घायल कर दिया। हमले में घायल होने के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बाइट भी दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया ने बताया कि संजना ने यह अपराध किया है। केस पंजीकृत किया जा रहा है।