नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा ‘अच्छे समाचार’ की प्रतीक्षा

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज कहा कि वे प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर ‘अच्छे समाचार’ की प्रतीक्षा में हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 January 2023, 4:59 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज कहा कि वे प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर 'अच्छे समाचार' की प्रतीक्षा में हैं।

उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई उनकी मुलाकात में स्वयं श्री चौहान ने उन्हें बताया कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे, क्योंकि यही नियम है।उन्होंने कहा कि आज शायद ही शराब नीति घोषित हो।

यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है, तो यह स्वागत योग्य है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें तब तक चिंता लगी रहेगी, जब तक नई नीति सामने नहीं आ जाएगी, क्योंकि मध्यप्रदेश में भय, असुरक्षा, बीमारियां सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हैं।सुश्री भारती प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार शराब विरोधी आंदोलन के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने प्रदेश के नेतृत्व को शराब नीति में कई बदलाव के भी सुझाव दिए हैं।

उमा भारती का दावा है कि उनकी लगातार इस विषय को लेकर प्रदेश के नेतृत्व से चर्चा हो रही है। कल भी उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि शराब के विषय में उन्होंने जो कहा है, उस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा सहमत हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 31 January 2023, 4:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement