COVID 19 News in India: नए मामलों में हुई कमी, लेकिन मौतों के संख्या में बढ़ोतरी, जानिए ताजा आंकड़े

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। दूसरी लहर में भले ही रोजाना आने वाले नए मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख से कम हैं लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा अभी भी चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 21 May 2021, 11:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बन कर टूटी है। बीते कुछ दिनों से भले ही रोजाना आने वाले नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों का बढ़ता आंकड़ा अभी चिंता जमक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के 2,59,591 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हुई। 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है। 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 हुआ।
 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.63 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 18444 कम होकर 385785 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 47371 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5026308 हो गई है जबकि 984 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 85355 हो गया है।

Published : 
  • 21 May 2021, 11:21 AM IST

Related News

No related posts found.