PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

डीएन ब्यूरो

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल द्वारा जारी किये गये रेड कॉर्नर नोटिस के बाद जल्द ही नीरव मोदी की गिरफ्तारी हो सकती है। पूरी खबर..

 रेड कॉर्नर नोटिस
रेड कॉर्नर नोटिस


नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल द्वारा जारी किये गये रेड कॉर्नर नोटिस के बाद अगर नीरव मोदी दुनिया के किसी भी कोने में दिखते हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

बता दें कि रेड कॉर्नर नोटिस नीरव के अलावा उनके भाई निशाल मोदी और उनकी कंपनी के र्कायकारी सुभाष पराब के खिलाफ भी जारी किया है। नीरव के खिलाफ फरवरी में एफआईआर दर्ज हुई थी इसके तुरंत बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने RCN जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था। 

इंटरपोल के अंतर्गत कुल 192 देश आते हैं। रेड कॉर्नर नोटिस जारी करते ही इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से कहा है कि अगर नीरव मोदी कहीं भी दिखता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाये या फिर हिरासत में ले लिया जाए। इसके बाद ही उनपर कोई कार्रवाई होगी। रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने का मुख्य उद्देश्य अन्य देशों को एक आरोपी के बारे में सतर्क करना होता है। 










संबंधित समाचार