BARC Recruitment: टाइपिंग स्पीड है अच्छी तो 10वीं पास भी पा सकते हैं नौकरी, मिलेगी आकर्षक सैलरी..
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानें आवेदन संबंधी डिटेल..
नई दिल्ली: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में अनेक पदों के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां अपर डिवीजन क्लर्क और आशुलिपिक के पदों पर हो रही हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
रिक्त पदों का विवरण
अपर डिवीजन क्लर्क: 47
आशुलिपिक ग्रेड- III: 13
वेतन: 25500/- रुपये
नौकरी का स्थान: मुंबई (महाराष्ट्र)
चयन प्रक्रिया
यह भी पढ़ें |
एम्स समेत कई विभागों में निकली हैं बंपर नौकरियां, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए है मौका..
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
शैक्षणिक योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क: 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षा संस्थान से डिग्री। साथ ही कम्यूटर डाटा प्रोसेसिंग के ज्ञान के साथ-साथ अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड। दिव्यांगों के लिए टाइपिंग स्पीड की योग्यता अनिवार्य नहीं है।
आशुलिपिक ग्रेड- III: किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता और अंग्रेजी शब्दों के प्रतिलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की गति और 30 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति अनिवार्य।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु का मूल्यांकन आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2019 के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Air India Recruitment: 125 पदों के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी 95 हजार से शुरू
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ ओबीसी के लिए: 100/- रुपये
एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार BARC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2019