केंद्रीय विद्यालय में PRT, PGT एवं TGT पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन..

आप शिक्षक हैं। पढ़ाने का शौक फ़रमाते हैं। अच्छी खासी डिग्री है तो केंद्रीय विद्यालय में पा सकते हैं नौकरी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानें आवेदन संबंधी पूरी जानकारी..

Updated : 31 January 2019, 5:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय डलहौज़ी बनीखेत ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 तक आवेदन भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन: यूपी में 1100 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख..

पदों का विवरण
पीआरटी: सीटीईटी या एचपीटीइटी
टीजीटी: अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत (गणित, केवल नॉन मेडिकल), पीएचई
पीजीटी:अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस।

यह भी पढ़ें: असिस्टेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां..ऐसे करें आवेदन..

शैक्षणिक योग्यता
पीआरटी: 50% अंकों के साथ 12वीं पास तथा जेबीटी या समकक्ष योग्यता के साथ CTET या HPTET अनिवार्य
टीजीटी: संबंधित विषय में 50% अंकों सहित स्नातकोत्तर डिग्री तथा बीएड अनिवार्य। CTET  उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
पीजीटी: संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों सहित स्नातकोत्तर डिग्री तथा बीएड अनिवार्य

आवेदन कैसे करें
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.kvbanikhet.org/  से आवेदन फार्म डाउनलोड करके उसकी स्कैन कॉपी kvdrecruit2019@qmail.com पर ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2019

विस्तृत जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kvbanikhet.org/ पर जाएं।
 

Published : 
  • 31 January 2019, 5:56 PM IST