Site icon Hindi Dynamite News

News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार

नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

सोमवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1.    पीएम-किसान के लिये 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त जारी की।

2. सिसोदिया चार मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को यहां एक अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें चार मार्च तक के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

3.    एलआईसी को किसने जोखिम में डाला: कांग्रेस
कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि भारत के वित्तीय तंत्र के स्तंभ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को जोखिम में किसने डाला?

4.    सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना राष्ट्रहित में: दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में भर्ती की ‘‘अग्निपथ योजना’’ को राष्ट्रीय हित में और सशस्त्र बल को बेहतर बनाने के लिए लाई गई योजना करार दिया तथा इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं को सोमवार को खारिज कर दिया।

5.    उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

6.    शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले पांच माह में यह गिरावट का सबसे लंबा दौर है।

7.    हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अस्पताल में भर्ती
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

8.    ईपीएफओ के सदस्य तीन मई तक कर सकते हैं ऊंची पेंशन के लिए आवेदन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य अपने नियोक्ताओं के साथ संयुक्त रूप से तीन मई, 2023 तक अधिक पेंशन का विकल्प चुनकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें इसके लिए सेवानिवृत्ति कोष संगठन के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

9.    नगालैंड विधानसभा चुनाव 
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 73.65 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

10.    ओली की पार्टी ने प्रचंड नीत सरकार से समर्थन वापस लिया
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल पार्टी ने सोमवार को राजनीतिक समीकरण में बदलाव का हवाला देते हुए पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया।

11. मेघालय विधानसभा चुनाव 
मेघालय में सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक करीब 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में शुरुआती दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने यह जानकारी दी।

12.    राहुल और गिल ने नेट पर एक साथ बल्लेबाजी की
सलामी बल्लेबाज की भूमिका के दावेदार लोकेश राहुल और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व सोमवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया।

13.    ये धारणाएं समाप्त करने का समय
किसी महिला के लिए बूढ़ा होने का दावा करना आसान नहीं होता। वह भी तब जब कोई खुद को 40 वर्ष का महसूस करती हो, उसके लिए खुद को 70 वर्ष का मान लेना मुश्किल होता है। यही नहीं युवाओं की इतनी कद्र है कि कई बार बूढ़े होना शर्मनाक लग सकता है।

14.    स्कूल उपस्थिति दर गिर रही है
संघीय और राज्य के शिक्षा मंत्री स्कूल में उपस्थिति के बारे में बात करने के लिए बैठक कर रहे हैं। संघीय शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने बार-बार इसे एक प्रमुख चिंता के रूप में चिह्नित किया है।

Exit mobile version