RBI की गाइड लाइन: ऑनलाइन धोखाधड़ी पर इतने दिन में शिकायत जरुरी

आरबीआई के नई गाइड लाइन से बड़ी राहत की खबर है। अब बैंक अकाउंट से आनलाइन धोखाधड़ी होने पर बैंक ही जिम्मेदार माना जाएगा। इसके लिए धाखाधड़ी होने पर 3 दिन के अन्दर शिकायत करनी पड़ेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2017, 1:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आरबीआई के नई गाइड लाइन से बड़ी राहत की खबर है। अब बैंक अकाउंट से आनलाइन धोखाधड़ी होने पर बैंक ही जिम्मेदार होगा। इसके लिए धाखाधड़ी होने पर 3 दिन के अन्दर शिकायत करनी पड़ेगी। खातेधारक द्वारा स्वयं से किसी प्रकार की गलती करने पर बैंक जिम्मेदार नही होगा। ऐसे में धोखाधड़ी होने पर खमियाजा उसे स्वयं भुगतना पड़ेगा।

 यह भी पढ़ें: SBI से नहीं मिलेगा ‘ओला’ और ‘ऊबर’ के लिए लोन

यह भी पढ़े: RBI ने कहा.. नहीं देंगे नोटबंदी से जुड़ी कोई जानकारी..

शिकायत करने के 10 दिन के अन्दर पैसा अकाउंट में आ जाएगा। आनलाइन बैंकिंग फ्राड बढ़ती घटनाओं के कारण आरबीआई ने ऐसी गाइड लाइन जारी की है। आनलाइन की घटनाओं को रोकने के लिए आरबीआई ने हर ट्रांजेक्शन पर एसएमएस और ईमेल अलर्ट आवश्यक कर दिया है। साथ ही अलर्ट पर रिप्लाई का आप्शन भी होगा।

यह भी पढ़े: RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

बता दें कि अगर फ्राड की जानकारी देने में 4-7 दिन में दी गई तो ग्राहक को 25,000 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ेगा। (एजेंसी)

Published :