Rave Party In Mumbai: पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी कर 95 लोगों को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी कर 90 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी कर 90 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की वागले एस्टेट-5 और भिवंडी-2 इकाई के अधिकारियों ने तड़के करीब तीन बजे वडावली क्रीक के पास एक दूरदराज के इलाके में खुली जगह पर की जा रही रेव पार्टी पर छापेमारी की।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने बताया कि पांच महिलाओं सहित कम से कम 95 लोग रेव पार्टी करते पाए गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजक तेजस कुबल (23) और सुजल महाजन (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पार्टी स्थल से पुलिस ने 70 ग्राम चरस, 0.41 ग्राम एलएसडी, 2.10 ग्राम एक्स्टसी गोलियां, 200 ग्राम गांजा और शराब सहित 21 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अब तक केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Published : 
  • 31 December 2023, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.